बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 20 प्रखंडों के 194 पोखरों पर अतिक्रमण, जल जीवन हरियाली अभियान पर सवाल - समस्तीपुर में पोखरों पर अतिक्रमण

बिहार में जल जीवन हरियाली योजना पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है योजना के तहत नदी, तालाब, पोखरों की सफाई हो रही है. समस्तीपुर में सैकड़ों पोखर पर अभी भी अतिक्रमण है.

जल जीवन हरियाली योजना का हाल
जल जीवन हरियाली योजना का हाल

By

Published : Jun 17, 2021, 7:17 PM IST

समस्तीपुर :पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) के लिए सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jeevan Hariyali Yojana)की शुरूआत की. दावा किया जा रहा है कि नदी, तालाबको अतिक्रमण (infringement ) मुक्त किया जा रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के सभी 20 ब्लॉक में 18 प्रखंड में एक जैसा ही हाल है.

ये भी पढ़ें- हाल-ए-स्वास्थ्य: बिहार में भाड़े पर भी लगता है अस्पताल भवन, कहीं भरा है भूसा तो कहीं बांधे जाते हैं मवेशी

विभागीय सर्वे से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में 2588 पोखर हैं. इन पोखरोंमें करीब 547 अतिक्रमण के चंगुल में फंसे थे. वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर सभी ब्लॉकों में अभियानजरूर चलाया गया, लेकिन करीब 194 पोखरों को आज तक अतिक्रमणके चंगुल से नहीं छुड़ाया जा सका.

तालाबों का अतिक्रमण

ये भी पढ़ें- बिहार में 17% हरित आवरण के लिए अब 5 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य

उजियारपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 46 पोखरजहां अतिक्रमण के जाल में फंसे हैं. वहीं समस्तीपुर, दलसिंहसराय, सिंघिया, कल्याणपुर ब्लॉक के आंकड़ों पर भी सवाल उठाने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details