समस्तीपुर: हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को मालगोदाम चौक पर जिला परिषद की अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया. यहां जिला परिषद की लगभग 1 बीघा जमीन अतिक्रमित थी. बीते 50-60 वर्षों से लोग यहां घर और दुकान बना कर रह रहे थे. अतिक्रमण के खिलाफ गुस्साए लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन कार्रवाई में पक्षपात कर रहा है.
दरअसल, रेलवे मालगोदाम चौक के दोनों तरफ तकरीबन 79 दुकानदार और लोग वर्षों से बसे हुए थे. जिन्हें कोर्ट के आदेश पर हटाया गया. आशियाना और रोजी-रोटी उजड़ने का दर्द स्थानीय लोगों में साफ दिखा. लोगों ने कहा कि सरकार को पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी.