बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: तेज हुई चुनाव की तैयारियां, निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्तीपुर में सभी निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी का सामान्य और ईवीएम वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया गया.

samastipur
samastipur

By

Published : Sep 16, 2020, 3:31 PM IST

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 को लेकर सभी निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी का सामान्य और ईवीएम वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया गया. बसढिया पंचायत स्थित अनन्या रेस्टोरेंट परिसर में जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से जिला स्तरीय निर्वाचन, प्रशिक्षण निर्वाचन पदाधिकारी और समस्तीपुर प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा दिया गया.

इस दौरान जिले के सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता आदि शामिल थे.

विस्तार से दिया गया प्रशिक्ष
इस प्रशिक्षण में पदाधिकारियों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नाम निर्देशन और कोषांग के गठन और सुचारू संचालन के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई. साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोषांगों का गठन करते हुए उसका संचालन सुनिश्चित कराए. इसके अलावा मास्टर ट्रेनर की ओर से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट मशीन और संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
मास्टर ट्रेनर के रूप में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, अपर समाहर्ता विनय कुमार राय जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राजीव रंजन सिंहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा और मुकेश कुमार मास्टर ट्रेनर शिक्षक की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्तीपुर जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details