बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और मौत, अब तक 8 की गई जान - Samastipur Poisonous Liquor Death

बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही हैं. समस्तीपुर में एक और युवक की मौत हो गयी है. यहां जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 8 हो गया है. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. मामला सरायरंजन थाना इलाके के नरघोंघी खैरवन टोले का है.

samastipur
samastipur

By

Published : Nov 12, 2021, 2:17 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से मरने (Bihar Liquor Death Case) वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दिनों समस्तीपुर (Samastipur) के पटोरी थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद अब सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी खैरबन टोल गांव से मौत की खबर आयी है. जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए

बताया जा रहा कि उसने 10 नवंबर को दोस्तों के साथ शराब पी थी. मामला सरायरंजन थाना इलाके के नरघोंघी खैरवन टोल का है. इसी के साथ जिले में शराब से मौत (Samastipur Poisonous Liquor Death) का आंकड़ा 8 पहुंच गया है.

देखें वीडियो

वहीं, सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी खैरबन टोल निवासी विनोद राय के पुत्र पंकज कुमार को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है. तीसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है. जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा जिले भर सहित पूरे बिहार में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक और जिला प्रशासन शराब माफियाओं की गिरफ्तारी में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ शराब माफियाओं की खेती फल-फूल रही है.

मौत की सूचना पर वह इसकी सूचना के बाद अंचल अधिकारी एवं नगर थानाध्यक्ष पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. अपनी निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही मृत युवक के शरीर के एक हिस्से को जांच के लिए पटना लैब भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं, जहरीली शराब पीने कई और लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं. सभी का प्राइवेट सहित अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस मामले में जिला प्रशासन ने पहले ही पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया था. समस्तीपुर जिले में सोमवार को एक और की मौत जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से हो गई थी. वहीं, रविवार को दो और इसके पहले 4 लोगों की मौत हुई थी. इसी के साथ जिले में मृतकों का आंकड़ा 8 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से 6 की मौत, पप्पू यादव का खुला चैलेंज- गांधी मैदान में फरिया लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details