समस्तीपुर: नाबालिग अपहरण की गुत्थी सुलझी, मां ने किया लेडी सिंघम का धन्यवाद - Kidnapping
कोचिंग से घर लौटते समय बच्ची का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सही सलामत बरामद किया, साथ ही अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया.
समस्तीपुर: पुलिस के लिए ऐसे कम ही मौके होते हैं जब उन्हें आम लोगों की ओर से सराहना मिलती है. लेकिन, यह पल मुफस्सिल थाना परिसर में साकार हुआ है. दरअसल, इलाके में लेडी सिंघम के नाम से चर्चित महिला एसपी हरप्रीत कौर ने एक नाबालिग बच्ची के जान बचाई है. जिसके बाद बच्ची की मां ने भाव विभोर होकर एसपी की लंबी उम्र की कामना की.
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि बीते 21 मई की देर शाम को कोचिंग से लौटने के क्रम में बच्ची का अपहरण हो गया था. वह अपने पिता के साथ थी. तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया पुल के पास अपहरणकर्ताओं ने जबरन बच्ची को मोटरसाइकिल से उतार लिया. इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेते हुए नगर थाना के गोलंबर चौराहा के पास समस्तीपुर पटना मार्ग को जाम भी कर दिया था.