बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दिख रहा है लॉकडाउन का असर, सड़कों पर सख्ती बरत रही है पुलिस - कोरोना संक्रमण

जिले में 16 से 31 जुलाई तक प्रभावी लॉकडाउन के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसका व्यापक असर सड़कों पर दिखने लगा है. वहीं, लॉकडाउन में आवाजाही से लेकर नियम के विरुद्ध खुलने वाली दुकानों पर नजर रखी जा रही है.

samastipur
samastipur

By

Published : Jul 16, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 3:31 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है. कोरोना चेन को तोड़ने के लिए किया गया प्रभावी लॉकडाउन का असर जिले में दिखने लगा है. जिले की विभिन्न सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही कम हो गई है. वहीं, प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक जरूरी दुकानें खुली हुई हैं.

जिला मुख्यालय समस्तीपुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा गश्ती दल के माध्यम से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. यह दल विभिन्न गली मुहल्ले में भी चौकसी बरत रहा है. बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों पर सख्ती बरती जा रही है. हालांकि, जिले में लगातार संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्थानीय लोग बेवजह सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण की चपेट में आम आदमी से लेकर खास आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण ने बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और अधिकारियों को अपनी चपेट में लिया है. इसको देखते हुए पूरे राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है.

मुख्य सड़कों पर पसरा सन्नाटा

लॉकडाउन की शुरुआत होते ही गुरुवार को इसका असर सड़कों पर दिख रहा है, जहां लगभग सन्नाटा पसरा है. जरूरत के हिसाब से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. कोरोना के खतरनाक चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन के दौरान नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी हो गया है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details