समस्तीपुर:कोरोना के कारण देश भर में लॉक डाउन है. पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की है. जिलेवासी इसका समर्थन कर रहे हैं. जरूरत की दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. वहीं, भीड़-भाड़ वाली सड़कें सुनसान सी है. इसके अलावे लॉक डाउन को लेकर प्रशासन भी सख्त है.
समस्तीपुर: लॉकडाउन का दिख रहा असर, कोरोना के खिलाफ जंग में समर्थन दे रहे जिलेवासी
लॉक डाउन का असर जिले में देखने को मिल रहा है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में जिलेवासी भी काफी सहयोग कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बिहार में अबतक 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई है.
बता दें कि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से काफी एहतियात बरती जा रही है. सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं. वहीं, जिलेवासी लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करते नजर आ रहे हैं. साथ ही पुलिस जिले के कई प्रमुख चौक चौराहे पर मुस्तैद है.
बढ़ती जा रही संक्रमित मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस के बिहार में अबतक 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, देश भर में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है.