समस्तीपुर: पूरे प्रदेश में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. इससे मैट्रिक परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन का काम प्रभावित हो रहा है. शिक्षकों के इस रवैया को लेकर शिक्षा विभाग सख्त दिख रहा है. जिले के 1131 शिक्षकों के निलबंन पर जल्द मुहर लग सकता है.
नियोजित शिक्षक पिछले एक महिना से हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल के बावजूद शिक्षा विभाग ने समय पर इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया. लेकिन मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां का मूल्यांकन अधर में लटक गया है. विभाग लगातार वक्त पर कॉपी मूल्यांकन को लेकर अपनी कवायद में जुटा हुआ है.