बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 66 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगी ई-टेलीमेडिसिन की सुविधा, ड्राई रन शुरू - समस्तीपुर में ई-टेलीमेडिसिन का ड्राई रन शुरू

जिले में अब ई-टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज की सुविधा शुरू होने जा रही है. जिले के 66 स्वास्थ्य केंद्रों पर इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है.

समस्तीपुर
ई-टेलीमेडिसिन की सुविधा जल्द

By

Published : Feb 19, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 6:05 PM IST

समस्तीपुर: सरकारी अस्पतालों में सामान्य रोगों का उपचार तो हो जाता है, लेकिन बड़ी बीमारी के इलाज और परामर्श के लिए डॉक्टरों की कमी है. इसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने ई-टेलीमेडिसिन सुविधा को अपनाने की ओर बढ़ रहा है. इस माध्यम से मरीजों को घर बैठे परामर्श मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में पुलिस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, इलाके में नाकाबंदी

66 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगी सुविधा

सिविल सर्जन डॉ एस के गुप्ता के अनुसार , जिले के चिन्हित सात प्रखंडो के 66 स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ई-टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू होने जा रहा. जानकारी के अनुसार , टेलीमेडिसिन के जरिये मरीजी इन स्वास्थ्य केंद्रों से ऑन ड्यूटी एएनएम के मदद से विशेषज्ञ डॉक्टरों से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चारा घोटाला मामले में लालू यादव को नहीं मिली जमानत

ई-टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए ड्राई रन शुरू

सिविल सर्जन के अनुसार , चिन्हित सभी केंद्रों से ड्राई रन भी शुरू हो गया है , वैसे नेटवर्क आदि से जुड़ी कुछ तकनीकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा. अगर यह टेलीमेडिसिन सेवा जिले में बेहतर तरीके से शुरू होता है तो, जरूरमंद मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा.

Last Updated : Feb 19, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details