पटना:शहर को कैसे साफ सुथरा रखा जाए इसको लेकर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन बेखबर है. जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा है और नगर परिषद के पास इन कचरों को फेंकने के लिए जगह ही नहीं है. स्थायी टेंचिंग ग्राउंड नहीं होने की वजह से कभी यहां तो कभी वहां कचरा डंपिंग किया जा रहा है.
समस्तीपुर: डंपिंग के लिए नहीं है जमीन, जहां-तहां डंप किया जा रहा कचरा
नगर परिषद प्रशासन अब शहर से करीब 8-9 किलोमीटर दूर मोहनपुर में एक निजी जमीन पर कूड़ा डंप कर रहा है. लेकिन कब तक यहा कूड़े को डंप किया जाएगा ये कहना मुश्किल है. जाहिर सी बात है कि इसका असर शहर की साफ-सफाई पर साफ दिख रहा है.
हर रोज करीब 55 टन जमा होता है कचरा
बता दें कि परिषद के आकलन के अनुसार शहर में रोज कई कूड़े स्पॉट से करीब 55 टन सूखा और गिला कचरा जमा होता है. लेकिन परिषद को समझ नहीं आ रहा कि आखिर वह इसका उठाव करने के बाद इसे कहां फेके. दरअसल परिषद पहले इसे इन्द्रनगर टेंचिंग ग्राउंड में डंपिंग करता था. लेकिन अब वहां कंपोस्ट पिट और सम्राट अशोक भवन के निर्माण होने से यहां जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परिषद ने जितवारपुर के रेलवे क्षेत्र और निजी जमीन पर कूड़े का डंपिंग शुरू किया है. लेकिन अब वहां भी इसके लिए रोक दिया गया.
जगह का चयन कर विभाग को भेजा गया
परिषद के कार्यपालक अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि शहर से सटे बाजोपुर में जगह का चयन कर विभाग को भेजा गया है. उनके निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. जबकि जानकारी के मुताबिक परिषद के पास कई स्थायी जमीन उपलब्ध है. लेकिन बदहाल व्यवस्था का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि पहले जहां परिषद के 6 बड़े और 4 छोटे ट्रैक्टर करीब चालीस बार कूड़े का उठाव करते थे. वहीं, अब दूर डंपिंग होने की वजह से इसका उठाव आधे से भी कम हो गया है.