समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर जान ले ली. घटना घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली गांव की है. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को मायके वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान अरमौली गांव के विजय कुमार राय की 22 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Samastipur News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मार डाला, आरोपी पति को बांधकर गुस्साए लोगों ने पीटा
दो साल पहले की हुई थी शादी:सरायरंजन थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के लालबाबू राय ने अपनी बेटी पिंकी की शादी अरमौली गांव के विजय कुमार राय से दो साल पहले बड़े धूमधाम से की थी. शादी में दहेज भी दिया था. लालबाबू ने कहा कि उसका दामाद नशे करता था. वह शराब के नशे में आकर मेरी बेटी से मारपीट किया करता था. पिछले एक महीने से अपनी पत्नी से काफी मारपीट की कर रहा था. उसके बारे में उसकी बेटी फोन पर बताती रहती थी.
"दामाद नशे का आदि है. वह शराब के नशे में आकर मेरी बेटी से मारपीट किया करता था. पिछले एक महीने से अपनी पत्नी से काफी मारपीट की कर रहा था. दामाद ने रात दो बजे फोन कर बताया कि पत्नी ने जहर खा ली है. उसके बाद फोन बंद कर लिया."-लालबाबू राय, मृतका के पिता
ससुराल के लोग फरार:मृतका के पिता ने बताया कि रविवार रात करीब दो बजे उसके दामाद ने सूचना दी कि उसकी पत्नी ने जहर खा ली है और उसका इलाज चल रहा है. लेकिन इलाज किस अस्पताल में चल रहा है, इस बारे में उसने जानकारी नहीं दी. लालबाबू ने बताया कि सूचना के बाद करीब तीन बजे उसने दोबारा अपने दामाद को फोन कर बेटी के बारे में पूछा तो वह फोन नहीं उठाया. उसके बाद सुबह शक के आधार पर वह अपनी बेटी के ससुराल अरमौली गांव पहुंचा तो उसके ससुराल में कोई भी नहीं था.
शरीर पर कई जख्म के निशान भी थे:पिंकी के पिता ने बताया कि घर में उसकी बेटी का शव पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर कई जख्म के निशान भी थे. घटना की सूचना मिलने के बाद घटहो पुलिस ने पिंकी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद इस मामले में पिंकी के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी के धड़पकड़ को लेकर छापेमारी में जुट गई है.