बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ट्रेन आने से पहले डीआरएम, डीएम और एसपी ने स्टेशन का लिया जायजा - लॉकडाउन

देश में स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के केंद्र के फैसले के बाद अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में डीएम, एसपी और डीआरएम ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया.

fgfgfgfg
fgfgfg

By

Published : May 2, 2020, 4:52 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर देश में लगे लॉक डाउन के दूसरे चरण के खत्म होते ही ट्रेनों के परिचालन का असर दिखने लगा है. इसको लेकर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकास वर्मन और डीआरएम अशोक माहेश्वरी अपने दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया.

इस दौरान सिविल और रेल प्रशासन के अधिकारियों ने आपस में विचार-विमर्श किया. वहीं इस मौके पर डीआरएम अशोक महेश्वरी ने बताया कि समस्तीपुर में ट्रेन की आने की अभी तक सूचना नहीं मिली है, लेकिन ट्रेन परिचालन को लेकर संभावनाएं बन रही हैं जिसकी तैयारी की जा रही है.

वहीं, डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि बाहर फंसे हुए लोगों को लेकर ट्रेन अगर समस्तीपुर आती है. तो उन लोगों के लिए बस सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है. पैसेंजरों के आने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने के पहले डॉक्टर की टीम को लगाया जाएगा. सभी पैसेंजरों की स्टेशन पर जांच कर बस से आइसोलेशन सेंटर ले जाया जाएगा. जहां पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details