बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए किया गया सील - केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के सात छात्रों में कोरोना की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गेट को सील कर दिया गया है.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 1, 2021, 10:37 PM IST

समस्तीपुर:पूसा प्रखंड स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 7 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन के माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कृषि विश्वविद्यालय के गेट को सील कर दिया गया है.

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. विश्वविद्यालय में 2 अप्रैल से कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए 2 टीम को नियुक्त किया गया है. जिले के कोरोना आंकड़ों पर गौर करें तो 31 मार्च को कोविड-19 की जांच 2153 लोगों ने कराई थी. जिसमें 47 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 7 छात्र मिले पॉजिटिव

1 अप्रैल की अगर बात की जाए तो कुल मिलाकर आंकड़ा 85 पर पहुंच गया है. ग्रामीण इलाकों में 76 एवं शहरी क्षेत्र में 9 मरीज मिलने की पुष्टि की गई है. इसको लेकर सदर अस्पताल परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिना मास्क को किसी की एंट्री नहीं दी जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details