समस्तीपुर:पूसा प्रखंड स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 7 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन के माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कृषि विश्वविद्यालय के गेट को सील कर दिया गया है.
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. विश्वविद्यालय में 2 अप्रैल से कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए 2 टीम को नियुक्त किया गया है. जिले के कोरोना आंकड़ों पर गौर करें तो 31 मार्च को कोविड-19 की जांच 2153 लोगों ने कराई थी. जिसमें 47 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.