बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः राशन कार्ड नहीं बनाने पर BDO को दी आत्मदाह की चेतावनी - samastipur latest news

चिनिया प्रखंड के बारी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के दर्जनों परिवारों का नाम राशन कार्ड नहीं बन रहा है. पीड़ितों ने राशन कार्ड नहीं बनने की स्थिति में आत्मदाह की चेतावनी दी है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jul 5, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:12 PM IST

समस्तीपुर(चिनिया): जिला के सिंघिया थाना अंतर्गत बारी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले दर्जनों लोग राशन कार्ड से वंचित हैं. जिससे हताश आधा दर्जन युवकों ने राशन कार्ड नहीं मनने पर प्रखंड विकास अधिकारी को आवेदन देकर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

दलाल के कब्जे में है प्रखंड कार्यालय
बीडीओ को आवेदन देने आए युवकों ने कहा कि 2017 में राशन कार्ड से नाम कट गया था. उसके बाद से लगातार राशन कार्ड के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई सुधी नहीं ली जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय पर दलालों का कब्जा है. बिना दलाल के कोई काम नहीं होता है. राशन कार्ड के लिए दलाल 1200 से 1500 रुपए की मांग करते हैं. खुद से आवेदन देने वालों का काम नहीं किया जाता है.

पेश है रिपोर्ट

आत्मदाह की चेतावनी
युवकों ने कहा कि लॉकडाउन के समय से बेजोरगार हूं. कहीं काम नहीं मिल रहा है. परिवार भूमकरी के कगार पर है. सरकार की ओर से दिया जाने वाला राशन भी नहीं मिल पा रहा है. दिलवाला ठाकुर ,गोपाल ठाकुर ,त्रिवेणी ठाकुर और रविंद्र ठाकुर ने बीडीओ को आवेदन देकर राशन कार्ड नहीं बनने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details