बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैसे हारेगा कोरोना: हेल्थ वर्कर ही कोरोना वैक्सीन लगवाने में दिखे लापरवाह - समस्तीपुर में वैश्विक महामारी कोरोना

जानलेवा कोरोना (Corona) से दूसरे को बचाने वाले हेल्थ वर्कर खुद इसके खतरे को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं. कई महीनों से चल रहे वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) के बावजूद हजारों हेल्थ वर्करों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है.

समस्तीपुर
डॉक्टर्स ही कोरोना वैक्सीन लगवाने में लापरवाह

By

Published : Jun 11, 2021, 8:44 PM IST

समस्तीपुर:वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Virus) के खात्मे को लेकर टीका (Vaccination) ही एकमात्र उपाय है. बहरहाल, वैक्सिनेशन को लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के इस जंग में सबसे आगे खड़े हेल्थ वर्करों (Health Workers) में वैक्सिनेशन को लेकर लापरवाही साफ दिख रही है.

ये भी पढ़ें...पिता की चिता ठंडी भी नहीं हुई, बेटी को देनी पड़ी मां को भी मुखाग्नि

वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी
दरअसल, टीकाकरण को लेकर विभागीय आंकड़ों के अनुसार, यहां करीब 3180 हेल्थ वर्करों ने अभी तक कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया है. टीकाकरण शुरू होने के करीब पांच माह बीतने को है.

वहीं हेल्थ वर्करों से जुड़े आंकड़ों को देखें तो यहां 19732 हेल्थ वर्करों ने पहले डोज को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 18293 हेल्थ वर्करों ने ही पहला डोज लिया है. वहीं, 28 दिनों बाद सिर्फ 15123 लाभुकों ने ही दूसरा डोज लिया है.

ये भी पढ़ें...AIIMS Patna ने दी फाइटोरिलीफ दवा को मंजूरी, सेवन से 100 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

डॉक्टर्स में जागरुकता की कमी
वैक्सीनेशन को लेकर डॉक्टरों में जागरुकता नजर नहीं आई. वैक्सिनेशन में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय एक डाटा तैयार करने में जुटा है. 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण अभियान में यहां 4 लाख 25 हजार 479 लोगों को कोविड का टीका लगा है.

  • 19732 हेल्थ वर्करों ने कराया रजिस्ट्रेशन
  • 18293 हेल्थ वर्करों ने ही लिया पहला डोज
  • 28 दिनों बाद सिर्फ 15123 लाभुकों ने ही लिया दूसरा डोज
  • डॉक्टर हेल्थकेयर वर्कर वैक्सीनेशन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details