बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: डॉक्टर पर गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का आरोप, DM ने की मामले की जांच - डीएम शशांक शुभंकर

जांच के दौरान आरोप लगाने वाले उमेश सिंह के नहीं होने की वजह से जांच टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई. जिसकी वजह से अनुमंडल पदाधिकारी और सिविल सर्जन ने उमेश सिंह को 20 जनवरी को बुलाने की बात कर जांच को तत्काल रोक दिया.

doctor accused of giving wrong postmortem report
डॉक्टर पर गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का आरोप

By

Published : Jan 11, 2020, 12:06 PM IST

समस्तीपुर:जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टर पर गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने का आरोप लगा है. तरियानी थाना के सौली गांव निवासी उमेश सिंह ने डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री रजनी प्रिया की हत्या ससुराल वालों ने की है. आरोप है कि इस मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर आरोपी से मिलकर मौत को सामान्य बताते हुए विसरा प्रिजर्व किया है.

बता दें कि पिछले महीने एक नवविवाहिता का शव ससुराल से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने मौत को सामान्य बताते हुए विसरा प्रिजर्व कर दिया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बताया सही
डीएम शशांक शुभंकर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी और सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है. डीएम के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन सियाराम मित्र के कार्यालय में 4 सदस्यीय डॉक्टर के नेतृत्व में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर रामबाबू से पूछताछ की. इस दौरान पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने रिपोर्ट को सही बताया. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के कहने पर मन मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं लिखा गया है, जिसको लेकर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया गया है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बांकाः मंदार में जुटते हैं सफा धर्मावलंबी, देते हैं नशा मुक्ति और मांसाहार त्यागने का संदेश

20 जनवरी को होगी जांच
जांच के दौरान आरोप लगाने वाले उमेश सिंह के नहीं होने की वजह से जांच टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई. जिसकी वजह से अनुमंडल पदाधिकारी और सिविल सर्जन ने उमेश सिंह को 20 जनवरी को बुलाने की बात कर जांच को तत्काल रोक दिया. इस मामले पर सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने बताया कि आरोप लगाने वाले के जांच टीम के सामने उपस्थित नहीं होने के कारण जांच निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका. अगली तिथि 20 जनवरी को निर्धारित की गई है. 20 जनवरी को फिर इस मामले को लेकर जांच टीम बैठेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details