सीतामढ़ी:विश्वभर में कोरोना का कहर जारी है. इसे देखते हुए देशभर में भी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. कोरोना के लक्षण दिखने पर लोगों को क्वारंटीन सेन्टर में शिफ्ट किया जा रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी और एसपी ने जिले के क्वारंटीन सेन्टर का मुआयना किया और कई निर्देेश दिए.
सीतामढ़ी: कोरोना कहर के मद्देनजर DM-SP ने क्वारंटीन सेंटर का लिया जायजा, दिए निर्देश - डीएम-एसपी ने किया क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण
जिले में अभी तक कुल 1224 क्वारंटीन कैम्प, 58 क्वारंटीन केंद्र और 7 क्वारंटीन सह आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. पिछले 14 दिनों में जिले में कुल 3662 प्रवासी जिले में आए हैं. जिसमें 3640 घरेलू और 22 विदेश से आये प्रवासी हैं. इन सभी को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटीन सेन्टर में रखा गया है.
क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने वरीय अधिकारियों के साथ जिले के कई क्वारंटीन सह आइसोलेशन सेन्टर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई निर्देश दिए.
बाहर से आए लोगों पर पैनी नजर
गौरतलब हो कि जिले में अभी तक कुल 1224 क्वारंटीन कैम्प, 58 क्वारंटीन केंद्र और 7 क्वारंटीन सह आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. पिछले 14 दिनों में जिले में कुल 3662 प्रवासी जिले में आए हैं. जिसमें 3640 घरेलू और 22 विदेश से आये प्रवासी हैं. इन सभी को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटीन सेन्टर में रखा गया है. नियंत्रण कक्ष से हर दिन फोन कर उनका हाल-चाल लिया जा रहा है. इस मौके पर एसपी अनिल कुमार, एसडीओ कुमार गौरव, एसडीपीओ वीर धीरेंद्र, डीपीआरओ परिमल कुमार, ओएसडी प्रभात भूषण समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.