समस्तीपुर: जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कोषांग पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों से उन्होंने जानकारी ली. यहां जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद DPM स्वास्थ्य से सोडियम हाइपोक्लोराइड की उपलब्धता की जानकारी ली एवं उससे सभी प्रखंडों को सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन कोषांग की समीक्षा के दौरान सभी होटलों में रह रहे लोग, अनुमंडल वार क्वॉरेंटाइन केंद्रों की क्षमता, सिंगल बेड आइसोलेशन रूम्स और उनमें खाने पीने की व्यवस्था और उनकी साफ-सफाई की सुविधा की समीक्षा की. साथ ही सभी एएनएम कॉलेज और आइसोलेशन सेंटर में सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की समीक्षा की और इनके संबंध में दिशा निर्देश दिए. आइसोलेशन केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से होमगार्ड नियुक्त करने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया.
समस्तीपुर: DM ने की समीक्षा बैठक, कहा- विदेश से आने वाले लोगों की तेजी से हो जांच - जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
ट्रैकिंग कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी कि जिला में विदेश से आए सभी लोगों की जांच करा ली गई है.
tertert
जिलाधिकारी ने कहाा कि 22 मार्च 2020 के बाद जो भी विदेश से आया है, उसका हेल्थ चेकअप तुरंत किया जाना चाहिए. साथ ही लोगों के वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेनी जरूरी है. जिले में कुल 108 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 76 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. वहीं, क्वॉरेंटिन कैंप में 1653 लोग रह रहे हैं. जिनकी 14 दिनों की अवधि पूरी होने पर स्वास्थ्य का पुनः जांच कर संबंधित पीएचसी प्रभारी को स्वास्थ्य का प्रतिवेदन देने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया है.