बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: DM ने बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक - समस्तीपुर में डीएम बैठक

समस्तीपुर में डीएम ने बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.

samastipur meeting
samastipur meeting

By

Published : May 15, 2021, 5:45 PM IST

समस्तीपुर: डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय में आपदा प्रबंधन अंतर्गत बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा, अपर सूचना विज्ञान पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन और वीसी के माध्यम से अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन


बैठक में डीएम द्वारा दिये गये कई निर्देश :

  • बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को नावों की उपलब्धता, ऊंचे स्थान, विस्थापितों के लिए रहने की व्यवस्था, खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था और बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचन के लिए निर्देशित किया गया.
  • पिछले साल बाढ़ में उपयोग हो रहे संसाधनों पर हुए खर्च जो लंबित हैं, उसका अविलंब भुगतान किया जाना.
  • बाढ़ में पशुओं के रख-रखाव और पशु चारा की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया.
  • राहत केंद्र की व्यवस्था, ऊंचे स्थल या विद्यालय जहां बाढ़ पीड़ित को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ रखा जाये. अनुमंडल/ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details