समस्तीपुर(दलसिंहसराय):आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से कराने के उद्देश्य से तैयारियां तेज हो गई है. इस क्रम में दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में उजियारपुर विधानसभा क्ष्रेत्र संख्या- 134 और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या -138 में होने वाले निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई.
समस्तीपुर: 'बिहार महासमर 2020' को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM ने की समीक्षा - समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर
बिहार चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जहां डीएम ने अब तक की तैयारियों की जानकारी ली.
मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के एमएफ की अद्यतन स्थिति, बूथवार नामों के साथ बूथों का निरीक्षण प्रतिवेदन, मतदान दलों के डिस्पैच स्थल के संबंध में जानकारी, वाहन कोषांग की तैयारी, सीएपीएफ पर्सन की तैयारी, नाम निर्देशन की तैयारी, सिंगल विंडो का परिचालन, धारा 107 के तहत बॉन्ड की समीक्षा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के एफएसटी और एसएसटी टीम की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही अनुमंडल स्तरीय चल रहे मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई.
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में सहायक समाहर्ता विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, अपर समाहर्ता लोक शिकायत राजीव रंजन, एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, डीसीएलआर आदित्य कुमार पीयूस, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदाताओं की सहूलियत का खास ख्याल रखा जा रहा है.