बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - undefined

समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया.

samastipur
विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की बैठक

By

Published : Sep 1, 2020, 8:10 PM IST

समस्तीपुर: जिले के समाहरणालय के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के संदर्भ में बैठक की गई. इस बैठक में सभी 21 कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया.

एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश
डीएम ने कोषांगवार टाइमलाइन/कार्ययोजना तैयार कर दो दिन में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सभी कोषांग को कोविड-19 के गाइडलाइन्स के अनुसार व्यवस्था/सामग्री के एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया.

जिला प्रशिक्षण प्लान तैयार
प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशिक्षण प्लान तैयार करने के संबंध में नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग और जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दैनिक कार्यक्रम कैलेंडर तैयार कर जीविका, सोशल मीडिया, प्रचार रथ और एसएमएस के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी कोषांग के कार्यभार और दायित्व को संबंधित पदाधिकारी को बताया और विधान सभा आम निर्वाचन में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन और मास्क के प्रयोग का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details