समस्तीपुर:डीएम ने कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएचसी प्रभारी, अनुमंडल स्तरीय रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पदाधिकारी शामिल रहे. सभी बिंदुओं पर जानकारी ली.
समस्तीपुर: कोरोनो की स्थिति को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - समस्तीपुर में कोरोना की स्थिति
समस्तीपुर के डीएम ने कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिया.
डीएम ने डीएस, सदर अस्पताल को जिन प्रखंडों में लैब टेक्नीशियन का योगदान नहीं हुआ है, वहां शीघ्र योगदान कराने निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिदिन (कंटेनमेंट जोन, पॉजिटिव लोगों के संपर्क, और लक्षण वाले लोग ) 25 रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रति प्रखंड कराने का निर्देश दिया. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के रिपोर्ट में गंभीर बीमारी की स्थिति वाले मरीजों को आइसोलेशन केंद्र में रेफर करने का निर्देश दिया.
कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक
डीएम ने मुख्य प्रखंड स्तर पर कोरोना टेस्टिंग की स्थिति और कोविड-19 से संबंधित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की अद्यतन स्थिति के संबंध में बैठक की. इन लोगों से पीएचसी प्रभारी के तरफ से दूरभाष पर बातकर तैयार की गई रिपोर्ट की समीक्षा भी की.