समस्तीपुर(सरायरंजन): डीएम ने शनिवार को सरायरंजन प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मातहत अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
डीएम शशांक शुभंकर ने सीओ से कहा कि सामुदायिक किचन में बाढ़ पीड़ितों को समय पर खाने उपलब्ध होना चाहिए. इसके अलावा राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए जेनरेटर की व्यस्था सुनिश्चित करें.
डीएम ने अधिकारियों के दिए निर्देश
शशांक शुभंकर ने जिला पशुपालन अधिकारी को चिह्नित पशु शरण स्थलों में पर्याप्त मात्रा में चारा और भूसा उपलब्ध कराने का निदेश दिया. वहीं, पीएचईडी को सोमवार तक सभी चिह्नित स्थानों पर चापाकल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया.
सामुदायिक किचन का जायजा लेते अधिकारी 'पूरी तरह तत्पर है जिला प्रशासन'
मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद से लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. उन्हें हर संभव सरकारी मदद दी जा रही है. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी है. मौके पर अपर समाहर्ता, अपर अनुमंडल अधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी और अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.