समस्तीपुर:सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी पंचायत के नारघोघि हॉट पर बनने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास समारोह से पहले डीएम शशांक शुभंकर ने अधिकारियों के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
समस्तीपुर: DM ने इंजीनियरिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - नारघोघि हॉट
सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास समारोह से पहले डीएम शशांक शुभंकर ने स्थल का जायजा लिया. डीएम ने इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
इंजीनियरिंग कॉलेज का निरिक्षण
डीएम ने अधिकारियों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए स्क्वायर जमीन की साफ-सफाई और 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जमीन की घेराबंदी, एलईडी टीवी फ्लेक्स बोर्ड का निर्माण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करेंगे. जानकारी के अनुसार आगामी 14 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में डीएम ने इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन का जायजा लिया.
इनकी रही मौजूदगी
डीएम की ओर से अधिकारियों को कॉलेज में लगे सामान की गुणवत्ता की जांच का भी आदेश दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया, तो प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ बबलू चौधरी, डीडीसी संजय कुमार, सदर एसडीओ वीडियो गंगा सागर सिंह, सीओ विनय कुमार तिवारी, पीओ संजय कुमार सिंह, जीत कुमार झा और बिना कुमारी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.