समस्तीपुर: जिले के खानपुर प्रखंड में जिले के डीएम ने आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का उद्धाटन किया. इस मौके पर उन्होंने छह माह आयु के बच्चों को खुद से अन्नप्राशन ( बच्चों को पहली बार भोजन खिलाना ) कराया. इस मौके पर उनके साथ सीडीपीओ अंजना कुमारी समेत कई छोटे-छोटे बच्चे मौजूद रहे.
समस्तीपुर: DM ने किया आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का उद्धाटन, CDPO ने बेटी का कराया अन्नप्राशन
सीडीपीओ ने अपनी 6 माह की बेटी को केंद्र में पहली बार अन्नप्राशन कराया. इस बाबत उन्होंने कहा कि समाज में सभी बराबर हैं. उन्होंने बताया कि समाज में संदेश देने के लिए उन्होंने अपनी बेटी को केंद्र पर अन्नप्राशन कराया.
'हर प्रखंड में बनाया जा रहा आदर्श केंद्र'
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि खानपुर प्रखंड के खतुआहा कुशवाहा टोला में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 41 का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र 6 माह आयु समूह के बच्चे, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए एक अहम केंद्र है. जिस वजह से जिले के हर प्रखंड में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है.
सीडीपीओ ने अपनी बेटी का कराया अन्नप्राशन
सीडीपीओ अंजना कुमारी ने अपनी 6 माह की बेटी को केंद्र में पहली बार अन्नप्राशन कराया. इस बाबत उन्होंने कहा कि समाज में सभी बराबर हैं. उन्होंने बताया कि समाज में संदेश देने के लिए उन्होंने अपनी बेटी को केंद्र पर अन्नप्राशन कराया. इस केंद्र पर लगभग सभी अत्याधुनिक साज-सज्जे मौजूद हैं. मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी, बीडीओ समेत बाल विकास कार्यालय के कई कर्मी मौजूद रहे.