समस्तीपुर: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
समस्तीपुर: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
डीएम ने ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
डीएम ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों में प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन और बैंक खाता संबंधी कार्यों की समीक्षा की. जिले में अबतक कुल 64,020 प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. साथ ही इनके बैंक खाता निबंधन संबंधी कार्य प्रगति पर है. वहीं डीएम ने लोगों के बीच बांटने के लिए जीविका द्वारा निर्मित मास्क के खरीद संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली.
डीएम ने लोगों को जागरुक करने का दिया निर्देश
डीएम ने अधिक से अधिक मास्क लोगों तक शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मास्क वितरण और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरे जिले में माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है.