बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: DM ने जिले के सभी BDO के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - District administration alert

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड पदाधिकारियों के साथ किया बैठक का आयोजन

समस्तीपुर
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Mar 30, 2020, 9:27 PM IST

समस्तीपुर: जिले में Covid19 के संक्रमण को लेकर प्रशासन चौकस है. जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रखंड पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में संक्रमण रोकने के किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. बैठक में बाहर से आने वालों पर खास ध्यान देने की बात कही गई. उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटीन में रखने की सलाह दी.

पंचायत के मुखिया को अहम जिम्मेदारी
सभी पंचायत के मुखिया को यह स्वयं जिम्मेदारी लेने की अपील की कि उनके पंचायत क्षेत्र में जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी सूचना कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष को दी जाए. उन्हें 14 दिन पंचायत के स्कूलों में रखना सुनिश्चित करायी जाय. पंचायत स्कूलों में खाना, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय और अन्य की व्यवस्था भी की गई है. इस काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

बता दें कि दूसरे राज्यों से प्रदेश आने वाले लोगों को बसों से जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड मैदान जिसे ट्रांजिट बिंदु बनाया गया है वहां लाया जा रहा है. जहां से लोगों को अपने-अपने पंचायत के स्कूलों में 14 दिनों के लिए भेजा जा रहा है.

जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश:
1. सभी जनप्रतिनिधियों को जो Covid19 के संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने पंचायत में प्रयासरत हैं उन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराना.
2. सभी पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाना.
3. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और बाहर से आ रहे लोगों को पंचायत के स्कूलों में रखने के लिए प्रेरित किया जाए.
4. वैसे लोग जो गरीब, बेसहारा, निराश्रित हैं उनके लिए जिला में कई स्थानों पर Covid19 आपदा राहत केंद्र तैयार किया गया है. जहां निशुल्क भोजन और आवासन का प्रबंध है. इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना.
5. सभी प्रखंडों में ब्लीचिंग पाउडर के मिश्रण का छिड़काव के लिए कालाजार, मलेरिया छिड़काव के कर्मियों का प्रयोग करने का निर्देश सभी पीएससी प्रभारी को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details