समस्तीपुर: जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. जिस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
1. वर्षा मापक यंत्र
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को वर्षा पाठ प्रतिवेदन दैनिक रूप से समय भेजने की सुदृढ़ व्यवस्था कर लेने हेतु निदेशित किया गया.
2. संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और संकट ग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान
बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों की पहचान के लिए पिछले 3 सालों में 2017, 2018 और 2019 में बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों को सूचीबद्ध कर संभावित बाढ़ क्षेत्रों की पहचान करने का आदेश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया है.
3. तटबंध की सुरक्षा
तटबंध की सुरक्षा हेतु निरीक्षण के समय रेन कट, चूहा के बिल, तटबंध अतिक्रमण, संवेदनशील अति संवेदनशील तटबंध स्थल, स्लुइस गेट आदि का विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया गया. निरीक्षण उपरांत तटबंध की आवश्यक मरम्मत 15 जून से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ग्रीन रक्षकों की प्रतिनियुक्ति तटबंध पर करने की आवश्यक तैयारी शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया.
बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 4.नाव
इस बैठक में सभी अंचल अधिकारियों की ओर से सरकारी नावों का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. सभी निजी नावों का निबंधन और पहले से निबंधित नावों का नवीकरण कैंप लगाकर करने का आदेश अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही सभी प्रकार के नाव का निबंधन, मोबाइल नंबर, नाविक का नाम, इकरारनामा, लॉग बुक और पंचायतवार नावों के प्रयोग की सूची आदि तैयार कर रखने का निदेश दिया गया.
5. बाढ़ शरण स्थल
इसके तहत सभी अंचल अधिकारी ऊंचे क्षेत्र में बाढ़ शरण स्थल सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए चिन्हित करेंगे. साथ ही सामुदायिक किचन का प्रतिवेदन सभी अंचल अधिकारियों को प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया. वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शौचालय और चापाकल मरम्मत के संबंध में पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को नए चापाकल ऊंचे स्थलों पर लगाने का निर्देश दिया गया.
6. सूचना व्यवस्था
7.पॉलिथिन सीट, सत्तू और चूड़ा आदि की व्यवस्था की जानकारी ली गई.
8. मानव दवा की व्यवस्था केस्थिति की जानकारी डीपीएम स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई.
9. मोबाइल मेडिकल टीम और मेडिकल कैंप
10. पशु चारा एवं पशु दवा की व्यवस्था इसके संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी की ओर से जानकारी ली गई.
11. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
12. जनरेटर सेट, पेट्रोमैक्स और महाजाल की व्यवस्था
13. खाद्यान्न की उपलब्धता और भंडारण
14. सड़कों की मरम्मत
15. नाव, लाइव, जैकेट और मोटर बोट की आकस्मिक व्यवस्था
16. जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन
17. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष
18. गोताखोर का प्रशिक्षण
19. समुदाय का प्रशिक्षण
20. बाढ़ राहत और बचाव दल का गठन
21. तैयारियों का अभ्यास
22. आकस्मिक फसल योजना
इन सभी के अलावे जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को पीएफएमएस की सूची में जो भी रिजेक्शन है उसे ठीक करने का निदेश दिया. वहीं, इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा प्रभारी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, निरीक्षक गृह रक्षा, संबंधित सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता और अन्य उपस्थित रहे.