समस्तीपुर: जिला अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में सैनिटाइजिंग को लेकर अधिकारियों के साथ बैठककिया. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्रांतर्गत टैंकर में हाई प्रेसर नोजल के इस्तेमाल से हर गली मोहल्ला एवं सभी सड़कों को सैनिटाईज कराएं.
इसे भी पढ़े: बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: 24 घंटे में 15853 नए संक्रमितों की पुष्टि, 80 मरीजों की गई जान
जिलाधिकारी ने बताया की जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे इलाके को सेनिटाइज कराना अति आवश्यक है. इसी को लेकर हाई प्रेशर नोजल एवं अन्य व्यवस्थाओं के माध्यम से सभी गली मोहल्ले में दवा छिड़काव कराने का निर्देश जारी किया है. और इस काम की जल्द से जल्द शुरुआत कर लेने को लिए भी आदेशित किया गया. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया इस सैनिटाइज की प्रक्रिया नोडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. बैठक में अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, अग्नि शमन पदाधिकारी, एवं नगर परिषद सदर के नगर प्रबंधक बैठक में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े:अररिया: कोरोना काल में दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है ANM प्रियंका कुमारी, बनी मिसाल