समस्तीपुर: जिले के डीएम शंशाक शुभंकर द्वारा जिला कल्याण एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण से सम्बंधित बैठक की गई. इस बैठक में मदरसे के प्रधान मौलवियों पर गाज गिरी. दरअसल, डीएम शंशाक शुभंकर के समीक्षा बैठक के दौरान कई मदरसे में सरकारी निर्देशों में लापरवाही का मामला सामने आया.
समस्तीपुर: छात्रों के बैंक खाते खोलने में लापरवाही के कारण मौलवियों के वेतन पर रोक
मदरसे में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं का बैंक खाता नहीं खुलवाने वाले प्रधान मौलवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. मौलवियों के वेतन पर जिलाधिकारी ने रोक लगाया.
छात्र छात्राओं के लिए बैंक एकाउंट जरूरी
जिला जनसपंर्क विभाग के अनुसार, विभिन्न योजनाओं के तहत मदरसे में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को दी जाने वाली राशि को लेकर बैंक एकाउंट जरूरी है . कुछ मदरसे ने तो इसे गंभीरता से लिया. वहीं, बहुत से मदरसे अबतक इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. बहरहाल, जिलाधिकारी ने ऐसे मदरसों के प्रधान मौलवियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दिया है.
संस्थान की लापरवाही आयी सामने
गौरतलब है कि विभिन्न स्कूलों के तरह ही, मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों का बैंक एकाउंट जरूरी है. वहीं, इन संस्थान की लापरवाही और सुस्ती का असर, इन बच्चों के जरूरी योजनाओं पर असर डाल रहा है. इस कारण बच्चों को इस योजना का फायदा नहीं मिल रहा है.