बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः DM ने की समीक्षा बैठक, कोरोना के रोकथाम को लेकर हो रहे कार्यों पर हुई चर्चा - समस्तीपुर समाहरणालय

डीएम शशांक शुभंकर ने वीसी के माध्यम से प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 27, 2020, 3:46 PM IST

समस्तीपुरः जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को समाहरणालय कक्ष से वीसी के जरिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने मातहत अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

बैठक के प्रमुख बिंदुः

  • जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन केंद्र में आने वाले प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कार्य का प्रखंडवार समीक्षा किया और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
  • बैठक में होम क्वारंटीन हो रहे प्रवासियों पर भी चर्चा हुई. गैर टाइप ए शहरों से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटीन करके के निर्देश दिए गए.
  • प्रखंड शिक्षा अधिकारी को हर दूसरे दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर केंद्रों पर आ रही समस्याओं की जानकारी लेने और अंचलधिकारी को सूचित कर उसका निवारण कराने का निर्देश दिया गया
  • सभी प्रखंड विकास अधिकारी को यह सुनिश्चित कराने का निदेश दिया कि सभी व्यक्तियों तक मास्क वितरण हो. साथ ही इस में जीविका की ओर से बनाए जा रहे मास्क को प्राथमिकता देने को कहा गया
    समाहरणालय के कक्ष में बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में कई अधिकार रहे मौजूद
बैठक के दौरान समाहरणालय कक्ष में संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए सभी कोषांग के प्रभारी अधिकारी, समस्तीपुर सदर अनुमंडल अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नगर कार्यपालक अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details