बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: धान अधिप्राप्ति को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जारी किया निर्देश

धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश जारी किया.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Feb 3, 2021, 8:54 AM IST

समस्तीपुर:जिले में जिलाधिकारी ने धानअधिप्राप्ति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है. जिलाधिकारी ने यह बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न कराया. इस बैठक में कई अधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी ने जारी किया कई निर्देश

  • प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पूसा को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत 129 किसानों से धान की अधिप्राप्ति ससमय कराना सुनिश्चित करें.
  • सभी पंजीकृत किसानों से धान की अधिप्राप्ति करें. अन्यथा किसान धान नहीं बेचना चाह रहे हैं. इस आशय का प्रमाण पत्र लिखित रूप से उपलब्ध कराया जाए.
  • जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कहा गया कि पूसा ब्लॉक के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति में सहयोग के लिए एक प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें.
  • एक सप्ताह के अंदर सभी किसानों से धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया.

इसे भी पढ़ें:'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details