समस्तीपुर:जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में चलंत कोरोना टीकाकरणको लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से टीकाकरण पर चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया जो निम्न है-
इसे भी पढ़ें:दरभंगा: वैक्सीनेशन को लेकर DM ने की बैठक, कहा- चलाया जाएगा टीकाकरण एक्सप्रेस
- टीकाकरण अभियान के तहत 45+ वर्ष वाले लोगों को उनके पंचायत में टीकाकरण की सुविधा के लिए चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण की व्यवस्था प्रारंभ की जाए.
- टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45+ वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण दिनांक 26 मई 2021 से शुरू किया जाएगा. (उक्त से संबंधित कार्यक्रम के सुभारंभ की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों से साझा की जायेगी)
- बड़े प्रखंडों में 02 टीका एक्सप्रेस और छोटे प्रखंडों में 01 टीका एक्सप्रेस चलाई जाएगी.
- टीका एक्सप्रेस के माध्यम वैसे पंचायतों में रोस्टरवार टीकाकरण का कार्य किया जाएगा, जहां स्थाई टीकाकरण केंद्र स्थापित नहीं है. (चिन्हित स्थानों की सूची एक दिन पूर्व क्षेत्र के संबंधित पदाधिकारी से साझा की जायेगी जिसके आलोक में क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगे.)
- गांव/टोला क्षेत्र में टीकाकरण करने के लिए संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि गण और गणमान्य व्यक्तियों तथा आशा, एएनएम, जीविका इत्यादि का भी सहयोग लिया जाएगा.
- जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी शिक्षकों और उनके परिवार के सदस्यों (45+) और डीपीएम जीविका, सभी जीविका दीदी और उनके परिवार के सदस्यों (45+) के टीकाकरण के लिए नोडल पदाधिकारी टीकाकरण कोषांग से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कार्य में सहयोग करेंगे.
- टीकाकरण से संबंधित जागरूकता संदेश के लिए सभी 45+ आयु के व्यक्तियों को एसएमएस के माध्यम से मिले ऐसी व्यवस्था करने के लिए डीआईओ, एनआईसी को निदेशित किया गया.