बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने की सदर अनुमंडल राजस्व के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - प्रखंडवार परिमार्जन

समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर ने जिले के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रखंड अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

समीक्षात्मक बैठक
समीक्षात्मक बैठक

By

Published : Jun 11, 2020, 3:13 PM IST

समस्तीपुर: डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला राजस्व के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. जिसमें जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत चिन्हित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही तलाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
वहीं, प्रखंडवार परिमार्जन के कार्य की भी समीक्षा की गई. परिमार्जन पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर सरायरंजन अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. दाखिल खारिज के कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा के साथ-साथ कल्याणपुर में प्राप्त आवेदनों के 98.7 प्रतिशत को पूर्ण किया गया. अन्य लंबित आवेदनों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. सरकारी भवनों के कार्य के लिए भूमि उपलब्धता संबंधित लंबित प्रस्तावों की प्रखंडवार समीक्षा की गई. लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

समीक्षात्मक बैठक

इनकी रही मौजूदगी
डीएम ने न्यायालय वाद से संबंधित प्रतिवेदन के आलोक में प्रखंडवार समीक्षा की और सभी लंबित मामलों के एसओएफ तैयार कर आगे की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक में अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सदर अनुमंडल अधिकारी, राजस्व प्रशाखा प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रभारी अधिकारी, विधि शाखा अधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी, सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details