समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक - समस्तीपुर समाचार
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक का आयोजन किया. इसके साथ ही उन्होंने 21 कोषांग का भी गठन किया. साथ ही जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया.
समस्तीपुर: जिले में डीएम की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को स्वस्थ और निष्पक्ष रूप से संपादन के लिए कोषांग के गठन बिंदु पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें.
कोषांगों का किया गया गठन
इस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अधिकारियों संग विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 21 कोषांग का भी गठन किया. सभी कोषांग में पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग से जारी हुए गाइडलाइन के अनुसार हर कमरे हॉल परिसर में थर्मल स्कैनिंग लगाया जाएगा. वहीं प्रचार के दौरान सभी लोगों को मास्क का उपयोग करेने का निर्देश दिया गया. वहीं चुनाव आयोग ने करोना संक्रमण को लेकर उम्मीदवार को ऑनलाइन नॉमिनेशन करने की सुविधा भी प्रदान करनी की बात कही.