समस्तीपुर: डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता मेंटीका एक्सप्रेससे संबंधित पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम ने कई निर्देश दिया. उन्होंने कि जिला स्तरीय सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों से टीका एक्सप्रेस का रोस्टर शेयर किया जाए.
ये भी पढ़ें-मधुबनीः 'टीका एक्सप्रेस' करेगा लोगों का टीकाकरण, 21 गाड़ियों के जिलाधिकारी ने किया रवाना
डीएम ने की बैठक
डीएम ने जिला स्थित सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड स्थित सभी पंचायतों के मुखिया,सरपंच, पंचायत प्रमुख, वार्ड सदस्य और प्रखंड स्तरीय सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष से मीटिंग करें. जिसके बाद तत्काल टीका एक्सप्रेस से संबंधित रोस्टर शेयर करें. जिससे कि उनके पंचायतों में टीका एक्सप्रेस की गाड़ियां जायें, तो वह लोग टिका लेने के लिए तैयार रहें.
टीके के लिए 1 दिन पहले कर दें सूचित
डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि सभी जीविका दीदियों को सूचित करें कि टीका एक्सप्रेस की गाड़ियां जिस गांव में जाती है. उस गांव के सभी वार्डों में 1 दिन पहले सूचित कर दें. वहां के लोगों के साथ जीविका दीदी और अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ टीकाकरण के लिए मौजूद रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी शिक्षकों को और उनके परिवार के सारे सदस्यों 45+ को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे.