समस्तीपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. जिलधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए गठित कोषांग के नोडल अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर: DM ने चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
समस्तीपुर में जिलाधिकारी ने चुनाव संचालन के लिए गठित टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की चर्चा की गई.
बैठक का आयोजन
जिलाधिकारी की ओर से सभी मतदान केंद्रों को मतदान से पूर्व सैनेटाइज करने के लिए सभी नगर कार्यपालक अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में किसान सलाहकारों का प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया. एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और व्याव कोषांग की समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी को अलर्ट और एक्टिव होकर कार्य करने का निर्देश दिया.
सर्विलांस करना अनिवार्य
सभी अनुमति प्राप्त सभाओं का एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और व्याव कोषांग की ओर से सर्विलांस अनिवार्य रूप से किया जाना है. मीडिया कोषांग की समीक्षा में नोडल मीडिया कोषांग की ओर से बताया गया कि प्रेस कांफ्रेंस की सूचना ससमय देने के लिए सभी संबंधित दिनों को चिन्हित कर प्रेस और मीडिया के लोगों से साझा किया गया है.