समस्तीपुर: जिले में इंटरमीडियट परीक्षा के पहले दिन डीएम शशांक शुभंकर ने 2 छात्रों को कदाचार में लिप्त पाए जाने पर निष्कासित किया. वहीं, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में असफल रहने वाले 6 शिक्षकों को भी सस्पेंड कर दिया. दरअसल, निरीक्षण में निकले जिलाधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न केन्द्रों का जायजा लिया. इसी क्रम में उन्हें कुछ केन्द्रों पर कदाचार होने की भनक लगी. जिसपर यह कार्रवाई की गई.
केन्द्र अधीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण
समस्तीपुर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शहर में चल रहे इंटर परीक्षा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर केंद्र कोड 5309 में कमरा संख्या 08 में निरीक्षण के दौरान 01 छात्र को परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. वहीं, कमरा संख्या 08 और 11 में प्रतिनियुक्त 04 शिक्षकों को कदाचार रोक पाने में असफल रहने के कारण निलंबित कर दिया गया. साथ ही इस संबंध में केंद्र अधीक्षक स्पष्टीकरण मांगा गया.