बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, दिए कई निर्देश - समस्तीपुर में डीएम ने की समीक्षा बैठक

समस्तीपुर में डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. उन्होंने क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम को हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया.

Breaking News

By

Published : Apr 20, 2020, 10:21 PM IST

समस्तीपुर: डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिले में पॉजिटिव केस के संपर्क में आए लोगों की सूचना मिलते ही क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम को इस कार्य के लिए हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया.

83 हजार आवेदन स्वीकृत
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधकारियों को अपने जोन में निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण को सफलतापूर्वक अनुश्रवण करने को लेकर निर्देश दिया. वहीं पूर्व में राशन कार्ड हेतु किए गए आवेदन में 1.90 लाख आवेदन रिजेक्ट किए गए थे. विभागीय निर्देश के आलोक में रिजेक्टेड आवेदनों का पुनः सत्यापन किया गया और 83 हजार 423 आवेदनों को स्वीकृत किया गया.

जानकारी देते डीएम

स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्देश
स्वीकृत आवेदनों का आधार मोबाइल और बैंक खाता संख्या आरटीपीएस पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. विभागीय निदेशानुसार 21 अप्रैल तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा. जिन प्रखंडों में डोर टू डोर सर्वे का कार्य चल रहा है, उसके संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस कार्य के स्थिति की जानकारी ली गई और समीक्षा की गई.

डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों में जल्द से जल्द पानी की समस्या को हल करने का निर्देश दिया. साथ ही 1 से 2 सप्ताह में बोरिंग का कार्य कर स्टैंड पोस्ट लगाने का भी निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details