बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: DM ने परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, DTO को लगाई फटकार - जिला परिवहन कार्यालय में डीएम का निरीक्षण

समस्तीपुर के समाहरणालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दल बल के साथ औचक निरीक्षण किया.

District Transport Office Samastipur
District Transport Office Samastipur

By

Published : Feb 18, 2021, 6:20 PM IST

समस्तीपुर: जिले के समाहरणालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दल बल के साथ औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया. डीएम ने कार्यालय में लगे कंप्यूटर की जांच करते हुए कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. इस दौरान मौके पर मोटरयान निरीक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी मौजूद रहे.

निरीक्षण करते डीएम

यह भी पढ़ें:-रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिला परिवहन कार्यालय में लगे कंप्यूटर की खुद जांच करते हुए कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. डीएम ने तकरीबन एक घंटे तक कार्यालय के सभी कंप्यूटर को खंगाला और कागजात की जांच की. डीएम ने खामियां पाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी. डीएम के औचक निरीक्षण किए जाने से कार्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं दूसरी ओर कार्यालय के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया.

यह भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब

जिम्मेदार कर्मियों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने घंटों कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद बाहर पत्रकारों निरीक्षण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में खामियां मिली है और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कई आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं जिसे कंप्यूटर डेटा में लोड नहीं किया गया है. साथ ही अन्य खामियां मिली है. जिसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण लेते हुए कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details