समस्तीपुरः होली को लेकर जिला प्रशासन सतर्क और सजग दिख रहा है. जिले के समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में होली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों समेत अनुमंडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
समस्तीपुर में होली पर नहीं बजेगा DJ, DM ने लगाई रोक
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि होली को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों तस्करों पर निगाह रखने का निर्देश जारी किया गया है. जिससे किसी भी प्रकार से अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं हो पाए.
डीजे बजाने पर रोक
बैठक में जिलाधिकारी ने होली पर डीजे बजाने पर रोक लगा दिया है. इसके साथ हि पर्व के मौके पर क्षेत्रों शांति बनी रहे इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि अवांछित तत्वों के उपर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पर्व पर प्रशासन सजग और सर्तक
वहीं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि होली को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों तस्करों पर निगाह रखने का निर्देश जारी किया गया है. जिससे किसी भी प्रकार से अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं हो पाए और शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व लोग मना सके. उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन सजग और सतर्क है.