बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम,एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कोरोना गाइडलाइन पर दिए दिशा निर्देश

समस्तीपुर में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच जिलाधिकारी और एसपी के नेतृत्व में बैठक हुई. जिसमें जारी कोरोना गाइडलाइन पालन कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए.

समाहरणालय
समाहरणालय

By

Published : Apr 20, 2021, 3:05 PM IST

समस्तीपुर: जिले में कोविड-19गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो इसको लेकर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक की. इस दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया साथ ही गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
दरअसल, जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारियों के साथ वीसी के जरिये बैठक की. इस दौरान गृह विभाग की तरफ से जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

लोगों को जागरूक करने का निर्देश
वहीं, पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर जागरूक करने को कहा. सड़कों पर बेवजह निकलने वालों पर सख्ती और रोक के बावजूद कोचिंग और स्कूल संचालित करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details