बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: डीएम-एसपी ने किया शहर का निरीक्षण, दुकानदारों को चेतावनी- समय पर बंद करें प्रतिष्ठान - Samastipur

दुकानें खोले जाने को लेकर लगातार समस्तीपुर प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए डीएम और एसपी ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों का चालान किया गया. मौके पर डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दिन समय से दुकाने बंद करें अन्यथा सील कर दिया जाएगा.

 समस्तीपुर प्रशासन
समस्तीपुर प्रशासन

By

Published : Apr 26, 2021, 3:55 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच शाम छह बजे के बाद दुकानें खोले जाने को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए डीएम और एसपी ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों का चालान किया गया. मौके पर डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दिन समय से दुकाने बंद करें अन्यथा सील कर दिया जाएगा.

शाम छह बजे के बाद खुली मिलीं दुकानें, किया चालान
समस्तीपुर में सरकार के आदेश के बाद भी कई दुकानें शाम 6 बजे के बाद खुली मिली. इस मामले को लेकर डीएम को कई शिकायतें मिल रही थी. संज्ञान में लेते हुए डीएम शशांक शुभंकर और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानें खुली नजर आई. प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों का चालान किया.

डीएम ने दी चेतावनी, दुकानें होंगी सील
इस मौके पर डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दिने से दुकान छह बजे के बाद खुली मिलीं तो सील कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि माइकिंग कर समय रहते दुकान बंद करने का निर्देश दिया. बता दें कि सरकार के कोरोना गाइडलाइन का सभी जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानों के खुलने का टाइम है. जिसका पालन जिला प्रशासन पालन करवा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details