बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की वीसी, दिए कई निर्देश

डीएम शशांक शुभंकर ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को अतिरिक्त क्वारंटीन कैंप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर एक प्रखंड के 8 माध्यमिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में रसोइया आवासित व्यक्तियों के लिए खाना बनायेंगे.

बैठक का आयोजन
बैठक का आयोजन

By

Published : May 12, 2020, 9:03 AM IST

समस्तीपुर: जिले के डीएम शशांक शुभंकर ने वीसी के जरिए से सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए. डीएम ने सभी प्रखंड, पंचायत क्वारंटीन सेंटर में आवासित व्यक्तियों को 14 दिन के बाद होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया.

अतिरिक्त क्वारंटीन कैंप की व्यवस्था
डीएम ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को अतिरिक्त क्वारंटीन कैंप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर एक प्रखंड के 8 माध्यमिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. इन सभी विद्यालयों में रसोइया आवासित व्यक्तियों के लिए खाना बनायेंगे. प्रखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दैनिक अपडेट लिया जाएगा. इन सभी सेंटरों में बुधवार तक आवासन, भोजन, पेय जल और शौचालय की व्यवस्था तैयार करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरपी, सीआरपी को इन केंद्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

डीएम शशांक शुभंकर

डिग्निटी किट तैयार रखने का निर्देश
वहीं, डीएम ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को कैंपों में लक्षण दिखने वालों की जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को 200 अतिरिक्त डिग्निटी किट तैयार रखने का भी निर्देश दिया. समाहरणालय के वीसी कक्ष में सभी कोषांग के प्रभारी अधिकारी, समस्तीपुर सदर अनुमंडल अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता,जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नगर कार्यपालक अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details