समस्तीपुर: शहर के अलग-अलग जगहों पर भीख मांगकर अपनी जिंदगी बसर करने वाले दर्जनों दिव्यांगों की मसीबत और बढ़ गई है. लॉकडाउन के कारण उनके लिए दिन काटना दूभर हो गया है. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक जगहों और मंदिर परिसर में दर्जनों दिव्यांग भीख मांगनकर अपनी जिंदगी बसर कर रहे थे. लेकिन, अब उनकी मुश्किल और बढ़ गई है.
दिव्यांगों की जिंदगी पर लगा ब्रेक
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन ने दिव्यांगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. सहरसा के दर्जनों भीखमांगने वाले समस्तीपुर में रहकर अलग-अलग जगहों पर भीख मांग कर अपनी जिंदगी बसर कर रहे थे. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में रेलवे स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर रह रहे सभी भीख मांगने वालों के लिए भोजन-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सभी समस्तीपुर से शिवाजीनगर होते हुए अपने घर जा रहे हैं.