बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला में 14 लाख 64 हजार लोग लेंगे हिस्सा- DM - मेहंदी प्रतियोगिता

जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक हरियाली है, तभी तक पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है. जल और हरियाली के बिना मनुष्य, जीव-जंतु या पशु-पक्षी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती. मानव श्रृंखला  कार्यक्रम की सफलता के लिए अनेक गतिविधियों पर कार्य चल रहा है.

samstipur
samstipur

By

Published : Jan 3, 2020, 3:24 PM IST

समस्तीपुरः आगामी 19 जनवरी को होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता की. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 14 लाख 64 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है. डीएम ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

19 जनवरी को होगा मानव श्रृंखला का निर्माण
जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन के खिलाफ आगामी 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जा रहा है. यह श्रृंखला कुल 732 किलोमीटर दूरी में बनेगा.डीएम ने बताया कि जिले के कुल 33 मार्गों पर मानव श्रृंखला के निर्माण का कार्यक्रम होगा.

जिलाधिकारी ने दी कार्यक्रम की जानकारी
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि जब तक हरियाली है, तभी तक पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है. जल और हरियाली के बिना मनुष्य, जीव-जंतु या पशु-पक्षी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती. मानव श्रृंखला कार्यक्रम की सफलता के लिए अनेक गतिविधियों पर कार्य चल रहा है. कला जत्था भ्रमण कर सभी पंचायतों में घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने की जनता से अपील
आगे कार्यक्रम को लेकर डीएम ने बताया की नारा लेखन, दीवाल लेखन, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, पंपलेट, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध और बाल विवाद प्रतियोगिता, प्रभातफेरी, साइकिल रैली, मशाल जुलूस, ड्रोन कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की ओर से मानव श्रृंखला के सफलता के लिए वातावरण का निर्माण किया जा रहा है. मानव श्रृंखला जिले में बनी रूट पर आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details