बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में नाव से कराया जाएगा खाद्यान्न का वितरण - समस्तीपुर में खाद्यान्न का वितरण

समस्तीपुर में बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में नाव के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. इसको लेकर डीएम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. बता दें जिले में कई पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं.

samastipur
नाव से खाद्यान्न का वितरण

By

Published : Aug 5, 2020, 7:42 PM IST

समस्तीपुर: जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में डीएम शशांक शुभंकर ने जन वितरण प्रणाली दुकान से नाव के माध्यम से खाद्यान्न वितरण कराने का निर्देश दिया है. जिला अंतर्गत कल्याणपुर, हसनपुर बिथान, सिंघिया प्रखंड सहित कई पंचायत बाढ़ से काफी प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाना है.

नाव के माध्यम से मिलेगा खाद्यान्न
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऐसी जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त पंचायतों में जीपीएस और लोकल सेल पर लगे टीपीडीएस वाहन के माध्यम से खाद्यान्न नहीं उपलब्ध कराया जा सकता है. वैसे जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को नाव के माध्यम से ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता है.

जानकारी देते डीएम

कर्मी को किया जाएगा प्रतिनियुक्त
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वैसे स्थान को चिन्हित करेंगे, जहां तक टीपीडीएस का वाहन जा सकता है. उक्त स्थान से नाव से जन वितरण प्रणाली दुकान के विक्रेताओं तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए नाव पर किसी कर्मी को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि ससमय और सुरक्षित खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान तक पहुंच सके और प्रभावित लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित हो सके.

क्या कहते हैं डीएम
प्रभावित क्षेत्र के चिन्हित स्थान पर सुरक्षा और निगरानी के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निदेशित करने को लेकर डीएम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. साथ ही डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि किसी भी बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता में कमी होने नहीं दिया जाएगा. बाढ़ पीड़ितों को सरकारी खाद्यान्न नाव के जरिए उनके घर तक पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details