बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान, रेल प्रशासन बेपरवाह

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन और इसके आस पास के इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन रेलवे प्रशासन बेपरवाह है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

समस्तीपुर

By

Published : Aug 11, 2019, 2:12 PM IST

समस्तीपुर: केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ समस्तीपुर रेलवे स्टेशन और इसके पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन रेलवे प्रशासन गंदगी को लेकर पूरी तरह से बेपरवाह है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार और स्थानीय का बयान

मामला समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि इस रेलवे स्टेशन से सरकार को काफी राजस्व का लाभ होता है. इसके बाद भी यहां यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन सहित इसके आप पास के इलाके में गंदगी से यात्री काफी परेशान रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर डस्टबिन तक नहीं है.

प्लेटफॉर्म पर डस्टबिन तक नहीं
यात्रियों का कहना है कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पूरे क्षेत्र में काफी गंदगी है. रेलवे प्रशासन इसकी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं करता. प्लेटफॉर्म पर गंदगी फेंकने के लिए डस्टबिन तक नहीं है. जिसके कारण गंदगी हर तरफ फैल रही है.

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन

'जागरूकता अभियान होगा शुरू'
वहीं, समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार का कहना है कि रेलवे इसके लिए कई कदम उठा रहा है. सफाई को लेकर हमेशा घोषणा की जाती है. इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है. रेलवे इसके लिए जल्द सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details