समस्तीपुर: डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के बी4 बोगी में गुरुवार को आग लग गई. ट्रेन को समस्तीपुर स्टेशन पर रोक कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
यह भी पढ़ें-गया: सरसों तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंची तभी बीई बोगी के अंदर से धुआं निकलने लगा, जिससे बोगी के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी गई.
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी. मौके पर फायर बिग्रेड के कर्मी और रेल अधिकारी पहुंचे. बी4 बोगी से सभी यात्रियों को निकाला गया. इसके बाद शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पाया गया. इस दौरान घंटों ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही.
यह भी पढ़ें-गोपालगंज: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख