समस्तीपुर:जिले में बाढ़ और बारिश के बीच जानलेवा डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिले के कई प्रखंड इसके चपेट में हैं. सैकड़ों बच्चें और नौजवान इससे पीड़ित हैं.
समस्तीपुर के दलसिंहसराय प्रखंड में 30 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में है. बाढ़ प्रभावित कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजूरी गांव में पांच दर्जन से ज्यादा लोग इसके प्रभावित हैं. इतना ही नहीं विथान और रोसड़ा में भी डायरिया के कई मामले सामने आये हैं. जिले में धीरे-धीरे डायरिया एक बड़ी आबादी में फैल रहा है.
सभी अस्पतालों को निर्देश
बाढ़ और बारिश के मौसम में अचानक बढ़े डायरिया को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और अनुमंडल अस्पतालों को जरूरी तैयारी का निर्देश दिया है. सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों के लिए अलग वॉर्ड बनाया गया है.